¡Sorpréndeme!

Maharashtra Election 2024: महा विकास अघाड़ी पर Sachin Pilot ने जो बोला चौंकाएगा| MVA |वनइंडिया हिंदी

2024-10-30 56 Dailymotion

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव को लेकर राज्य में राजनीतिक हलचल काफी तेज है. महायुति (Mahayuti) के साथ महा विकास अघाड़ी (Maha Vikash Aghadi) (MVA) में भी बागियों को लेकर माहौल गर्म रहा. इसी को देखते हुए कांग्रेस (Congress) की एक बड़ी बैठक हुई. इस बैठक के बाद सचिव पायलट (Sachin Pilot) ने एक बड़ा बयान दिया है. सचिन पायलट का ये बयान ना केवल कांग्रेस बल्कि महा विकास अघाड़ी को लेकर है. जिससे ये साफ पता चल रहा है कि महा विकास अघाड़ी के दलों के बीच विश्वास कितना बना हुआ है और कितना नहीं. साथ ही बागियों को लेकर कांग्रेस और महा विकास अघाड़ी को लेकर जो बातें चल रही हैं. सचिन पायलट ने उसके बारे में भी साफ साफ बता दिया है.

#maharashtraelection #sachinpilot #mahavikashaghadi #congress #maharashtraelectionnews #maharashtraelection2024 #maharashtraassemblypolls #maharashtraassemblyelections2024 #maharashtraelection2024seatsharing